सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से जुडे दस्तावेज जब्त
देहरादून, 03 अक्टूबर। करोडों रूपये के सीवरेट ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण में वित्तीय घपलेबाजी सामने आने पर विजिलेंस ने पेयजल विकास एवं निर्माण निगम के पूर्व एमडी भजन लाल के हरिद्वार व देहरादून के ठिकानों पर छापे मारकर वहां से महत्वपूर्ण दस्तावेजों को कब्जे में लिया। वृहस्पतिवार को विजिलेंस की टीमों ने पेयजल विकास एवं निर्माण निगम के पूर्व एमडी भजनलाल के हरिद्वार के जगजीतपुर व देहरादून के ठिकानों पर छापे की कार्यवाही की। विजिलेंस टीमों ने पर मौजूद लोगों के फोन भी अपने कब्जे में ले लिये। वर्ष 2009 से 2020 तक पूर्व एमडी भजनलाल के कार्यकाल के दौरान हुए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से जुडे़ दस्तावेजों को भी अपने कब्जे में लिये। पूर्व एमडी भजन लाल के कार्यकाल में हुए कार्यो में वित्तीय अनियमितता पाई गयी है। करोडों रूपये के सीवरेट ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण में वित्तीय घपलेबाजी सामने आने पर नमामि गंगे की तरफ से जांच के आदेश किये गये। 2009 से 2020 के बीच जोशीमठ, मुनिकी रेती, ऋषिकेश, कर्णप्रयाग, गोपेश्वर, नन्द प्रयाग, व बद्रीनाथ में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाये गये थे। विजिलेंस ने छापे के दौरान भजन लाल व उसके परिजनों से भी घंटों पूछताछ की गयी।
विजिलेंस की छापे की कार्यवाही की सूचना मिलने पर काफी संख्या में आसपास के लोग वहां पर एकत्रित हो गये लेकिन वहां पर मौजूद पुलिस टीम ने किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया और न ही किसी को भजनलाल व उसके परिवार से सम्पर्क करने दिया गया। कई घंटों की छापेमारी के दौरान विजिलेंस टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे है। इससे यह भी माना जा रहा है कि भजन लाल की आगे मुश्किलें बढ़ने वाली है।