बंद घर में हुई चोरी का खुलासा
देहरादून, 12 अगस्त(हि.स.)। बंद घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने पंजाब के एक गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से लाखों रूपये की ज्वैलरी व अन्य सामान बरामद किया गया है। आरोपी शातिर किस्म के चोर है जिन पर पंजाब में भी कई मुकदमें दर्ज है।
बीती 29 जुलाई को राजेश कुमार पुत्र रामगोपाल मौर्य निवासी सोसायटी एरिया सुरभि स्वीट शॉप वाली गली, थाना क्लेमेंटटाउन देहरादून द्वारा थाना क्लेमेंटटाउन में तहरीर देकर बताया गया था कि 29 जुलाई को वह अपने काम पर गये थे, इस दौरान घर पर कोई मौजूद नहीं था, जब वह घर वापस लौटकर आये तो देखा कि उनके घर से किसी अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोड़कर घर में रखी सोने एवं चांदी की ज्वैलरी तथा नगदी को चोरी कर ली गयी है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश मेंं जुटी पुलिस टीम ेको बीते रोज सूचना मिली कि उक्त चोरी में शामिल चोर एक कार द्वारा भारूवाला से आईएसबीटी की तरफ जा रहे हैं, जो संभवत: किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया और झील तिराहे के पास उक्त कार को रूकने का इशारा किया गया। इस दौरान वाहन चालक वाहन मोड़कर भागने लगा। इस पर घेर कर कार को रोका गया और कार सवार दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। जिन्होने अपना नाम सरबजीत सिंह पुत्र जरनेल सिंह निवासी न्यू अरर्जेश नगर, थाना बटला रोड अमृतसर पंजाब तथा सन्नी सिंह पुत्र बल्ली सिंह निवासी 62 गली नंबर 2 नियर भवानी पैलेस थाना स्योहाता जिला अमृतसर पंजाब बताया। जिनके पास से चुरायी गयी ज्वैलरी व नगदी बरामद की गयी है। पूछताछ मेेंं सनी सिंह द्वारा बताया गया कि वे दोनों योजनाबद्ध तरीके से घटनाओं को अंजाम देते है, वे अपने पास विभिन्न कंपनियों के विजिटिंग कार्ड रखते है तथा गली मोहल्लों में घूमने के दौरान लोगो को उक्त विजिटिंग कार्ड दिखाकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सर्विसिंग के नाम पर घरों की रैकी करते है, इस दौरान किसी घर के बंद मिलने पर मौका देखकर घटना को अंजाम दे देते है। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म के चोर है जिन पर पंजाब में भी कई मुकदमें दर्ज है।